जमशेदपुर, जून 3 -- सोमवार को सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातु सी ब्लॉक रोड नंबर 6 निवासी सोमेन दत्ता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सोमेन का शव उसके घर से करीब 500 मीटर दूर सड़क किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सोमेन के पिता मंतोष दत्ता को दी। सूचना मिलते ही सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंतोष दत्ता ने बताया कि वे बागुनहातु चौक के पास ठेला लगाकर चना बेचते हैं। उनके दो बेटों में सोमेन बड़ा था और नशे का आदी था। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने फोन कर बताया कि सोमेन सड़क किनारे अचेत पड़ा है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसके गले में निशान थे और उसकी मौत हो चुकी थी। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस मंतोष दत्ता के अनुसार, बीते दिनों सोमेन और उसके दोस्तों के...