रांची, जुलाई 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के 71वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर कई पूर्व छात्र भी शामिल हुए। देवप्रिय ठाकुर ने अपने सितार वादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद श्यामानंद झा ने अपनी गजलों के शब्दों और सुरों के सुंदर संगम से श्रोताओं का दिल जीता। कथक नृत्य का भी मनमोहक प्रदर्शन हुआ। इसके बाद मृणाल पाठक ने गीत-संगीत प्रस्तुत कर समां बांधा। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना सहित सभी संकाय के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...