कानपुर, नवम्बर 19 -- कानपुर। राजकीय इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज में लगे कानपुर पुस्तक मेला में श्री बैजू संगीत महाविद्यालय डीजी कॉलेज की संगीत की छात्राओं ने वंदेमातरम्, गायत्री मंत्र और राग भोपाली में प्रस्तुतियां दीं। दयानंद गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने सितार पर वंदेमातरम प्रस्तुत कर श्रोताओं को झुमा दिया। इसमें दीपा खिलवानी, सीता शर्मा, प्राची शर्मा, सलोनी त्रिपाठी, संजना यादव, जान्हवी शुक्ला, चैतन्या मिश्रा, शीतल वर्मा, संध्या कुमारी, अभिव्यन्जना सिंह, अनुष्का पाल, प्रिया गोस्वामी, आध्या गुप्ता, अध्या श्रीवास्तव और ऋतुजा शास्त्री शामिल थीं। संगीता चौहान ने धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...