नई दिल्ली, मई 23 -- सुनील शेट्टी को लगता है कि बॉलीवुड के लोग जरूरत पड़ने पर साथ नहीं देते। उन्होंने आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के विरोध पर कहा कि टर्की जाना पुरानी बात है। लोगों को आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार स्टार्स बेमतलब का टारगेट बन जाते हैं। सुनील ने बताया कि उनके साथ कई बार हुआ है कि उन्हें पता भी नहीं वह किसके साथ पोज दे रहे हैं, बाद में उसके विवादित होने का पता चला।बॉलीवुड नहीं देता साथ सुनील शेट्टी बोले, 'हमेशा बॉलीवुड के पीछे पड़े रहते हैं। बॉलीवुड इसमें आगे नहीं आता। देश के बारे में होगा तो पॉलिटिशियन बात करेंगे, देश के हित में होगा तो हम जरूर सपोर्ट करेंगे, तभी हम ऐसी फिल्में बनाते हैं।'आमिर खान के सपोर्ट में बोले सुनील आमिर खान को लोग भला-बुरा कह रहे हैं। उनकी फिल्म सितारे जमीन पर को बॉयकॉट किया जा रह...