नई दिल्ली, मई 17 -- आमिर खान एक बार फिर लोगों के गुस्से का शिकार हो गए हैं। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव पर आमिर खान समेत कई स्टार्स ने कुछ कमेंट नहीं किया था, लेकिन अब जब आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज होने वाली है तब एक्टर ने इस पर बात की जिसके बाद लोग उनकी फिल्म को बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं। अब इस अपील के बीच आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने एक स्टेप लिया है।क्या किया है आमिर खान प्रोडक्शन ने दरअसल, आमिर खान प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की डिस्प्ले पिक्चर हटाकर अब तिरंगा की फोटो लगा दी है। हालांकि इससे भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है।लोगों के रिएक्शन लोग कमेंट कर रहे हैं कि अब बायकॉट की बात हो रही है तो ऐसा करके डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा कि ऐसा करने से थोड़ी ना बायकॉट करने वाले इनको छोड़ देंगे...