जमशेदपुर, जून 22 -- झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री को ईमेल से पत्र भेजकर हिंदी फिल्म सितारे ज़मीन पर को झारखंड में कर मुक्त घोषित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दिव्यांग बच्चों के जीवन संघर्ष, उनकी आत्मनिर्भरता और प्रतिभा को अत्यंत संवेदनशीलता से दर्शाती है। यह समाज को दिव्यांगजनों के प्रति समावेशिता, संवेदनशीलता और समानता के संदेश के प्रति जागरूक करती है। सिंह ने पत्र में उल्लेख किया कि यह फिल्म न केवल एक प्रेरणादायक सांस्कृतिक प्रस्तुति है, बल्कि यह दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 (आरपीडब्ल्यूडी एक्ट), राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) और समावेशी खेल नीति जैसे महत्वपूर्ण सरकारी प्रयासों की भावना के अनुरूप भी है। उन्होंने कहा कि फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित करने से इसकी पहुंच आर्थिक...