देहरादून, नवम्बर 14 -- देहरादून। डालनवाला के दून इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार से देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। पहले सत्र का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज डीवाई चंद्रचूड़ रहे। उन्होंने छात्रों से सिविल यूनिफॉर्म न्यायिक व्यवस्था को लेकर संवाद किया। वहीं दूसरे सत्र में अपना-अपना नॉर्मल में सितारे जमीन पर फिल्म के कलाकार गुरु पाल सिंह, लेखक दिव्य निधि शर्मा, कलाकार आशीष पेंडसे और मनुज शर्मा ने बताया कि किस तरह से इस फिल्म में काम करके उन्होंने ऑटिज़्म और डाउन सिंड्रोम से पीड़ित कलाकारों के साथ काम करके काफी नई बातें सीखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...