नई दिल्ली, मई 8 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आमिर खान इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। आमिर खान की फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अगर आप सोच रहे हैं कि आमिर खान की इस फिल्म को आप तब देखेंगे जब ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी, तो आपको बता दें हो सकता है आमिर खान अपनी ये फिल्म ओटीटी पर शायद रिलीज ना करें। OTT पर नहीं रिलीज होगी सितारे जमीन पर हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर सितारे जमीन पर के लिए अलग मॉडल अपनाने की सोच रहे हैं। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ओटीटी की जगह सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो महीने बाद यूट्यूब पर आएगी। इस फिल्म को दर्शकों को यूट्यूब पर पे पर व्यू मॉडल के तहत देखने को मिलेगा। क्या है...