नई दिल्ली, मई 22 -- आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस इंतजार के बीच आमिर खान की फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है। यह गाना फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। सितारे जमीन पर के इस गाने का नाम है गुड फॉर नथिंग। आमिर खान का इस गाने के बोल सुनके फैंस को आमिर खान के साल 1988 में आए गाने पापा कहते हैं की याद आ गई है।गाने की हो रही जमकर तारीफ जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को आज यानी 22 मई को रिलीज किया गया। अभी तक गाने को रिलीज हुए 9 घंटे हो गए हैं। 10 घंटे के अंदर इस गाने पर 2.2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। इस गाने की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।लोगों को याद आया 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' आमिर खान के इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं- "पापा कहते थे ऐसा काम करेगा, बड़ा होकर मुझको तू बदनाम करेगा। जिं...