मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिले में रह रहे ट्रांसजेंडरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। सितारा योजनाओं से जोड़कर उन्हें समाज में गरिमामयी पहचान दिलाई जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने इसकी पहल शुरू कर दी है। इसको लेकर पैनल अधिवक्ता आशा सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। इसमें पारा लीगल वालेंटियर अवधेश कुमार व वंदना उपाध्याय को शामिल किया गया है। शुक्रवार को यह टीम अखाड़ाघाट-बालूघाट बांध स्थित ट्रांसजेंडरों के मोहल्ला में जाकर उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में बातचीत भी की है। जल्द ही उनके बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ट्रांसजेंडरों की होगी अपनी पहचान : सितारा योजना के तहत ट्रांसजेंडरों का ट्रांसजेंडर्स पहचान पत्र जारी किया जाएगा। इसपर उनके माता-पिता के बदले गुरु का नाम अंकित होगा। यह उन्हें सामाजिक व...