जहानाबाद, अगस्त 31 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। समाज के सबसे हाशिए पर खड़े ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने सितारा योजना शुरू की है। यह 'उभयलिंगी व्यक्तियों का एकीकरण, पुनर्वास एवं न्याय तक पहुंच योजना है। इसका मकसद ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को न केवल कानूनी और सामाजिक सुरक्षा देना है, बल्कि उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सम्मान की मुख्यधारा से जोड़ना भी है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय कार्य समिति गठित हुई है, जिसके अध्यक्ष प्रधान जिला जज हैं। बताया गया कि सितारा योजना केवल कागजी पहल नहीं होगी, बल्कि इसे धरातल पर उतारकर ट्रांसजेंडर समुदाय की जिंदगी में वास्तविक सुधार लाया जाएगा। सितारा योजना 2023 ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। जिला स्तर पर इसकी शुरुआत से ...