रुद्रपुर, अक्टूबर 8 -- सितारगंज। सितारगंज के सरकारी कांटों पर सोमवार से धान की तौल शुरू हो गई है। हालांकि धान में नमी के कारण खरीद बिल्कुल न्यून रही। मंगलवार को बरसात के कारण खरीद नहीं हुई थी। इसके बाद बुधवार को नई मंडी समिति स्थित तीन कांटों पर करीब 550 कुंतल धान खरीद हुई। एसएमओ विनय चौहान ने बताया कि बुधवार को तीनों ही सरकारी कांटों पर धान खरीद की गई। सोमवार को करीब 685 कुंतल धान की तौल की थी। इसके बाद मंगलवार को तेज बरसात के कारण धान तौल नहीं हो सकी थी। फिर, बुधवार को मंडी में सुबह से ही तीनों कांटों पर धान तौल की गई। यहां करीब 550 कुंतल धान खरीद की। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुई बरसात के कारण किसानों की फसलें भीग गईं, जिस कारण अनाज में नमी मानकों से कहीं ज्यादा बढ़ गई। बुधवार को उन्होंने ऊपर के धान को उठाकर तौल दिया है। किसानों को ...