रुद्रपुर, अप्रैल 24 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज में एक 13 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरुवार को किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार को उसकी 13 वर्षीय पुत्री को नासिर अली निवासी सितारगंज बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पुत्री आई तो वह गुमसुम थी। पूछने पर उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद पिता ने शाम को सितारगंज कोतवाली में तहरीर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली की एसआई बबीता ने बताया कि गुरुवार को किशोरी...