रुद्रपुर, सितम्बर 9 -- सितारगंज। सितारगंज में मंगलवार को 12 स्थानों पर 5408 लोगों ने हिमालयी शपथ ली। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य डॉ़ पुनीत गोयल ने छात्रों को हिमालयी शपथ दिलायी। प्रबंधक गोपाल बिष्ट ने कहा कि हिमालय हमारी पहचान है। हमारा मस्तक है। हिमालय हमारी संस्कृति, विरासत है। वर्तमान में जलवायु परिवर्तन से हिमालय में परिवर्तन आ रहे हैं। सभी को हिमालय के संरक्षण पर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, पौधरोपण करने की अपील की। इधर, जीपीएस बैगुलखत्ता, प्राथमिक विद्यालय आनंदनगर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलियापुर, जीयूपीएस तपेड़ा, एसआरएम स्कूल, एसए ग्लोबल स्कूल, मानवता पब्लिक स्कूल, इण्डस नेशनल स्कूल, जीएस कांवेंट स्कूल में हिमालयी प्रतिज्ञा आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्ता...