रुद्रपुर, मई 27 -- सितारगंज। पुलिस ने 20.66 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस टीम राष्ट्रीय राजमार्ग में किच्छा की ओर चैकिंग कर रही थी। पुलिस को देख संदिग्ध युवक ने दौड़ लगा दी। पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ की। उसके पास स्मैक बरामद हुई। युवक ने अपना सादाब पुत्र शाबिर हुसैन निवासी वार्ड न. 11, बाईपास कॉलोनी बताया। सादाब पर क्षेत्र में स्मैक तस्करी करने का आरोप है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बहेड़ी से खरीदकर लाया है। आरोपी चरस के साथ अमरिया, पीलीभीत थाने में भी गिरफ्तार हो चुका है। टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, एसएसआई विक्रम सिंह धामी, सरकड़ा चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र प्रताप सिंह बिष्ट, राजेंद्र गिरि, विनीत कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...