रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- सितारगंज। स्कालर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में के छात्रों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। चार छात्रों का प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चसन हुआ है। शनिवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख व प्रधानाचार्या कमलजीत कौर ने सम्मानित किया। शक्तिफार्म में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्कॉलर वैली स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फुटवॉल वर्ग में दिव्यांश दास, दिव्यांश सेन, सार्थक सिंह का चयन हुआ। जबकि वॉलीबाल वर्ग में आहना चौधरी का चयन हुआ है। प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख ने सफलता को विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों का संयुक्त प्रयास बताते हुए बधाई दी। प्रधानाचार्या कमलजीत कौर ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्...