रुद्रपुर, जून 16 -- सितारगंज। सितारगंज में सोमवार की तड़के हुई बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली। वहीं किसानों को भी बारिश का लाभ मिला है। धान रोपाई का कार्य तेज हो गया है। सोमवार की सबह 42 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी। सितारगंज, नानकमत्ता, शक्तिफार्म क्षेत्र में बहने वाली बैगुल, सूखी, कैलाश, देवहा, निहाई, कामन नदियों का जलस्तर न्यून है। रविवार की मध्य रात्रि के बाद तेज हवायें चली। सोमवार की तड़के बारिश हुई। बाद में मौसम साफ हो गया है। ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति भी बांधित हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...