रुद्रपुर, अक्टूबर 31 -- सितारगंज, संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को सितारगंज में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं और विभागों द्वारा एकता मार्च, बाइक रैली, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाराणा प्रताप चौक से अग्रसेन ट्रस्ट तक आयोजित यूनिटी मार्च में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में सरदार पटेल के योगदान और देश की एकता पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह, ब्लॉक प्रमुख उपकार सिंह बल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, एसडीएम रविंद्र जुवांठा, तहसीलदार हिमांशु जोशी, शिक्षाविद पलविंदर सिंह औलख, मुकेश सनवाल, अमित रस्तोगी, भोला जोशी, राकेश त्यागी, नवीन भट्ट, नरेश ठाकुर, पंकज गहतोड़ी, और नितिन च...