रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- सितारगंज, संवाददाता। मां वैष्णो दरबार बरुआबाग, सिसौना की ओर से सोमवार को श्री खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। मोक्षदा एकादशी पर सुबह श्री सनातन धर्म मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की। विधि-विधान से निशान पूजन और चरण खड़ाऊ पूजन के बाद यात्रा आरंभ हुई। रंग-बिरंगे निशान, भक्ति गीतों और जयकारों के साथ यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई बरुआबाग स्थित मां वैष्णो दरबार पहुंची। इस दौरान सरोज रस्तोगी ने मुख्य सेविका बहन नंदनी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, जबकि हरीश रस्तोगी ने श्री खाटू श्याम को पगड़ी और पटका पहनाकर सेवा अर्पित की। यात्रा के दौरान भक्तों ने फूलों की वर्षा भी की। मुख्य सेविका नंदनी ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष सामाजिक एकता, श्रद्धा और सद्भाव का संदेश देती है। विधिवत आरती के साथ यात्रा का समापन...