रुद्रपुर, फरवरी 20 -- सितारगंज, संवाददाता। श्री शिव कांवर सेवा समिति ने गुरुवार को रामलीला मैदान में 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया। हर साल सामूहिक विवाह कराने वाली संस्था ने 18 को मौनी बाबा मंदिर में अखण्ड रामायण शुरू कराई थी। मंदिर से 11 रथों में ढोल-नगाड़ों और बैंड धुनों के साथ बारात खटीमा को निकली। बारात में संगठन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बारात किच्छा मार्ग होते हुए रामलीला मैदान तक पहुंची। समिति ने जोड़ों को गृहस्थी का सामान और उपहार दिए। यहां पालिक अध्यक्ष सुखदेव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, सितारगंज सिडकुल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव दुर्गेश मोहन, आनंद बोरा, उद्योगपति शिवकुमार मित्तल, सुरेश जैन, रणधीर गिरि, राधे गिरि, नितिन चौहान, संजय गोयल, सचिन गंगवार, दीपक गुप्ता, पंकज गहतोड़ी, सोप्रीत बॉबी भा...