रुद्रपुर, अगस्त 19 -- सितारगंज। राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर सितारगंज में मंगलवार को दूसरे दिन भी शिक्षकों का कार्य बहिष्कार जारी रहा। सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर ब्लॉक सितारगंज के सभी 18 शाखाओं में 179 अध्यापकों ने सरकार पर शिक्षक विरोधी नीति बनाने का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार किया। ब्लॉक मंत्री हरिशंकर याज्ञिक ने बताया कि प्रदेश स्तर से जारी रोस्टर के अनुसार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...