रुद्रपुर, फरवरी 12 -- सितारगंज, संवाददाता। ग्राम कैलाशपुरी के श्री रविदास मंदिर में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। साथ ही संत रविदास मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। बुधवार सुबह से ही गांव व आसपास के लोगों ने पूजा-अर्चना कर पाठ किया। यहां रविदास के गाए भक्तिगीतों व छंदों से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। भंडारे का आयोजन किया गया। लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां सोनू कुमार, सूरज नारायण, अमनदीप कुमार, अर्पन कुमार, सतीश कुमार, मनोज कुमार, अमन कुमार, तपन कुमार, विजय पाल, रामबदन, अमित कुमार, विजय शंकर, शुभम कुमार, सुमित कुमार, गंगा सागर, रामचन्द्र, पारसनाथ, विजेश कुमार, रविन्द्र कुमार मौजूद रहे। इधर, बुधवार को आंबेडकर विद्यालय में संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कीर्तन पाठ किया गया। प्रसाद वितरण कि...