रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- सितारगंज। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों को गोली मारे जाने की घटना से आक्रोशित लोगों ने नगर के मुख्य चौक पर आतंक व पाकिस्तान का पुतला फूंका। सितारगंज में शुक्रवार को नमाज के बाद लोगों ने जुलूस निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और मुख्य चौक पर एकत्र होकर सभा की। सरकार से निर्दोष, निहत्थे पर्यटकों की गोलियां मारकर हत्या करने वाले आतंकियों, उनको शरण देने वाले और आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। कहा कि देश एकजुट होकर पीड़ित परिवार के साथ हैं। यहां सलीम रिज़वी, सभासद रेहान अंसारी, कारी रईस अहमद, कासिम वाहिदी, फैसल अंसारी, इस्माइल अंसारी, परवेज पटौदी, आरिश रजा, अनीस अंसारी, शहजाद अंसारी, सिराज मलिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...