रुद्रपुर, अगस्त 8 -- सितारगंज। नगरपालिका सितारगंज के परिसर में स्थित पंडित दीनदयाल पार्क में बारिश का पानी भर गया। शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने पार्क की साफ-सफाई को लेकर ईओ प्रतिभा कोहली को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि पंडित दीनदयाल पार्क में बच्चों के खेलने-कूदने और बुजुर्गों के जिम और व्यायाम करने की व्यवस्था की गई है, लेकिन बरसात का पानी भर जाने से बच्चें और बुजुर्ग पार्क में नहीं आ पा रहे हैं। उन्हें सांप बिच्छू और कीड़े-मकोड़े के काटने का भय सता रहा है। साथ ही जलभराव होने से डेंगू-मच्छरों के पनपने की आशंका भी बढ़ गई है। उन्होंने जल्द से जल्द पार्क की साफ सफाई कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...