रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- सितारगंज। सितारगंज में निराश्रित पशुओं को आशियाना देने की कवायद तेज हो गई है। सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने जमीन का सर्वे कर सीमांकन की प्रकिया पूरी कर दी है। जल्द ही, सड़कों पर घूम रहे निराश्रित पशुओं को गोशाला में सुरक्षित स्थान उपलब्ध होगा। गांव खुनसरा में राजस्व विभाग ने गोशाला बनाने के लिए करीब ढाई एकड़ जमीन को पशुपालन विभाग को हस्तांतरित किया है। वहीं, विभाग ने जमीन की चाहरदीवारी के लिए पेयजल निगम देहरादून को कार्यदायी संस्था नामित किया है। कानूनगो वीरेंद्र लाल ने बताया कि गांव खुनसरा में करीब ढाई एकड़ जमीन को पशुपालन विभाग को हस्तांतरित किया है। सोमवार को जमीन के सीमांकन की प्रक्रिया को पूरी कर लिया है। पेयजल निगम के अफसरों ने बताया कि डेढ़ करोड़ की लागत से जमीन के चारों ओर करीब 350 मी. लंबी चाहरदीवारी का क...