रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- सितारगंज, संवाददाता। रामलीला मैदान में गुरुवार रात वृंदावन से आए कलाकारों ने नारद मोह लीला का मंचन कर रामलीला का शुभारंभ किया। मंचन से पूर्व मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीपाल राणा, उद्योगपति शिवकुमार मित्तल सहित समिति पदाधिकारियों ने भगवान श्रीगणेश, श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। वक्ताओं ने कहा कि श्रीराम के बताए आदर्शों पर चलकर ही आदर्श समाज का निर्माण संभव है। कथा व्यास आचार्य कैलाश चंद्र शर्मा के सुरीले कंठ और वृंदावन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नारद मोह व शंकर-पार्वती संवाद की लीला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था अध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि 22 सितंबर को शहर के मुख्य मार्गों से भव्य राम बारात निकाली जाएगी। कार्यक्रम का...