रुद्रपुर, दिसम्बर 12 -- सितारगंज, संवाददाता। नवजात की टीका लगाने के बाद हुई मौत में कार्यवाही की मांग को लेकर शुक्रवार को नवजात के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर रोष जताया। कोतवाल सुंदरम शर्मा से वार्ता के बाद परिजन वापस लौट गये। नगर के वार्ड नंबर 6 निवासी राकेश कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को उनकी बहू कंचन ने पुत्र को जन्म दिया था। 12 नवंबर को उप जिला अस्पताल, सितारगंज में तैनात एएनएम ने उसके पोते को चार टीके लगाये थे। टीका लगाने के दिन से ही पोते की तबीयत खराब हो गई थी। बताया कि टीका लगाने वाली जगह से उसे अधिक रक्तस्राव हो रहा था। तो उसे वापस उप जिला अस्पताल में दिखाया था। वहां स्वास्थ्यकर्मियों ने महज़ औपचारिकता निभाने के बाद वापस घर भेज दिया। फिर, 18 नवंबर को उसे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां और एनआईसीयू में उसका इला...