रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- सितारगंज। सितारगंज में धूमधाम से राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थान, सरकारी विभागों और कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रविवार को स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज, जीआईसी बिज्टी, खंड विकास कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी संस्थानों में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं, विद्यालयों में निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, सामान्य ज्ञान क्विज, खेलकूद सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने राज्य के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध, संस्कृति और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। वहां तहसीलदार हिमांशु जोशी, बीडीओ सीआर आर्य, समाजसेविका जया जोशी, प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल, डॉ़ राजविंदर कौर, डॉ़ एमसी आर्य, डॉ़...