रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- सितारगंज। उप जिला अस्पताल सितारगंज में दो महिला चिकित्सकों की तैनाती हुई है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग महानिदेशक सुनीता टम्टा ने सोमवार को इसके आदेश जारी किए हैं। सीएमएस डॉ. कुलदीप यादव ने बताया कि शासन ने एमओ डॉ. स्वाति शर्मा और पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ डॉ. नीतू चौधरी को सितारगंज में तैनाती दी है। बताया कि दोनों ही चिकित्सकों ने अस्पताल में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि दोनों महिला चिकित्सकों की तैनाती से अस्पताल की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। साथ ही महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...