रुद्रपुर, जून 29 -- सितारगंज। सितारगंज में रविवार की सुबह तक 25 एमएम बारिश हुई। जेल कैम्प रोड जलमग्न हो गया। यहां सड़क और नाले का निर्माण हो रहा था। लोनिवि के टीम ने जेसीसी से अवरुद्ध होते पानी की निकासी करायी। रविवार को मानूसन की बारिश से नगर व ग्रामीण अंचलों में जलभराव की स्थिति रही। हालांकि कैलाश, बैगुल नदियों का जलस्तर दोपहर तक सामान्य रहा। लेकिन नगर व ग्रामीण अंचलों में बारिश से जनजीवन अत व्यस्त रहा। जेल कैम्प रोड में पानी भरने ने सभासद रवि रस्तोगी ने लोनिवि व नगरपालिका कर्मचारियों से वार्ता कर पानी निकासी कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...