रुद्रपुर, सितम्बर 5 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज उप जिला चिकित्सालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म में चार चिकित्साधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी हुए हैं। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता में भी एक चिकित्सक तैनात किया गया है। नई नियुक्तियों से सितारगंज और नानकमत्ता क्षेत्र में चिकित्सकों की कमी दूर होगी। सितारगंज उप जिला चिकित्सालय में दो महिला चिकित्साधिकारी अवकाश पर चल रही थीं। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के संज्ञान में मामला आने पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार की ओर से आदेश जारी किए गए। डॉ़ कल्पित प्रसाद को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज, जिला चिकित्सालय बागेश्वर में तैनात डॉ़ कविता को उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी पूर्ण होने तक चिकित्सकीय कार्य के लिए तैनात किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफा...