रुद्रपुर, जून 14 -- गौवंश स्क्वाड टीम ने 14 किग्रा गौवंशीय मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गौवंश स्क्वाड टीम के प्रभारी प्रवीण सिंह, प्रमोद कुमार, नीरज शर्मा, राज कुमार ने मुखविर की सूचना पर शुक्रवार को बाईपास कॉलोनी के एक घर में दबिश दी। मौके पर एक व्यक्ति इलेक्ट्रानिक तराजू में मांस तोल रहा था। मौके से उपकरण भी बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम मुस्तफा पुत्र मो़ युनुस निवासी बाईपास कालोनी वार्ड नं 12 बताया। आरोपी ने बताया कि वह इस मकान में किराए पर रहता है। मकान मालिक दिल्ली में रहते है। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी जितेन्द्र गुप्ता ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि बरामदा गौ वंशीय पशु का मांस है। सेम्पल लेकर प्रयोगशाला को भेजा गया। पुलिस ने मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...