रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- सितारगंज, संवाददाता। काम से घर लौट रही एक महिला को बुधवार को कैंटर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में महिला के तीन छोटे बच्चे अनाथ हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है। वार्ड 10 निवासी 35 वर्षीय कांति देवी पत्नी स्व. रघुवीर सिंह एक निजी विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थीं। बुधवार को स्कूल के अवकाश के बाद बाजार से घर लौटते समय शाम करीब चार बजे महाराणा प्रताप चौक से नकुलिया रोड पर एक होटल के पास पीछे से आ रहे कैंटर ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि राहगीर भी सन्न रह गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। कांति के पति रघुवीर सिंह का इसी वर्ष फरवरी में पीलिया से निधन हो गया था। उनके तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र 11 वर्ष से कम है। पति की मौत के बाद कांति देवी निजी विद...