रुद्रपुर, अगस्त 18 -- सितारगंज, संवाददाता। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्य चौराहे पर भाजपा सरकार व प्रशासन का पुतला दहन किया। नैनीताल में जिला पंचायत सदस्यों को भाजपा के पदाधिकारियों व प्रशासन की मिलीभगत से हथियारों के बल पर अगवा कर मतदान से रोकने की निंदा की गयी। यहां कांग्रेस नेताओं के साथ धक्का मुक्की व मारपीट की घटनाओं की भर्त्सना की गयी। सोमवार को मुख्य चौक पर आयोजित सभा मे वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन ने इस घृणित कार्य करने वालों को दंड देने के बजाय भाजपा सरकार के दबाव में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व नेता उप प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी व अन्य नेताओं के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कानून की धज्जियां उड़ाई है। जबकि पूरे प्रदेश व देश ने भाजपा सरकार का यह घृणित कार्य देखा है। कहा कि भाजपा सरकार देवभूमि को कलंकित कर आपसी प्रेम व भाई...