रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- सितारगंज। 57वीं वाहिनी एसएसबी में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें जवानों ने करीब 23 यूनिट रक्तदान किया। कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन पर द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) डॉ. बीबी सिंह के नेतृत्व में नागरिक अस्पताल खटीमा की सहायता से रक्तदान शिविर लगा। द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से कैंसर का ख़तरा कम होता है। साथ ही, यह वजन घटाने में भी सहायक होता है। हार्ट अटैक की संभावना भी काम हो जाती है। वहां निरीक्षक मुन्नी बाई, एसआई अनेंद्र सिंह राणा, एएसआई सुनील कुमार, विकास, टेक्नीशियन राहुल कुमार और रजनी सहित अन्य जवान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...