रुद्रपुर, मार्च 7 -- सितारगंज, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल सितारगंज एवं कात्यायनी मेडिकल सेंटर रुद्रपुर की ओर से नगर में महिला पद यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी कैंपस, केंद्रीय कारागार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोतवाली सितारगंज एवं विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध महिलाओं ने यात्रा में भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि महिलाओं को समाज में उचित स्थान व गौरव दिलाने एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां डॉ. उपासना अरोड़ा, करिश्मा नैलवाल, डिप्टी जेलर आस्था भट्ट, डॉ. संदीप कौर, तहसीलदार पूजा शर्मा, डॉ ऋचा पाण्डेय, एड. टीना सिंह, बाल आयोग की सदस्य सुमन राय, सीमा सिंघल, मीना अरोरा, नीतू भट्ट, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा शामिल ...