रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- सितारगंज। नगर के बिजटी चौक के पास खाली प्लॉट में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर एसएसआई विक्रम सिंह धामी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। रविवार दोपहर कुछ लोगों ने खाली प्लॉट में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। एसएसआई धामी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच है। शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व वह व्यक्ति नशे की हालत में आसपास घूमता नजर आया था। मृतक के पास कोई कागजात या पहचान से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...