रुद्रपुर, अप्रैल 9 -- सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में छात्रों को मुफ्त टैली कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। छात्रों का कौशल विकास करने के लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पिछले साल प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की थी। बुधवार को मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश संवर और सांझी संस्था के संस्थापक विजय राणा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं, अतिथि मुकेश सनवाल ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए टैली के लाभों बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री के प्रयास से छात्रों में कौशल विकास करने के लिए सांझी संस्था के सहयोग से प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. रेनू रानी बंसल ने की। संचालन डॉ. शोभा पांडेय और डॉ. राजविंदर कौर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डॉ. विमला सिंह, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. ...