रुद्रपुर, अगस्त 27 -- सितारगंज। सितारगंज में 51 ग्राम प्रधानों को बीडीओ सीआर आर्या ने बुधवार को शपथ दिलाई। शेष 25 ग्राम सभाओं में दो तिहाई वार्ड सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाने से यहां निर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई गई। सितारगंज ब्लॉक में कुल 76 ग्राम सभाएं हैं। इसमें से 51 ग्राम सभा में दो तिहाई वार्ड सदस्य चुने गए हैं। बीडीओ ने बताया कि ग्राम सदस्यों को एडीओ ने शपथ दिलाई है। सितारगंज में सभी 51 ग्राम प्रधानों ने बुधवार को शपथ ली है। शेष 25 ग्राम सभाओं में ग्रामसभा बोर्ड पूरा होने के बाद शपथ दिलाई जाएगी। बताया कि ग्राम सभा में दो तिहाई वार्ड सदस्यों का निर्वाचन होना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...