रुद्रपुर, मई 18 -- सितारगंज। सितारगंज पुलिस का सत्यापन अभियान तेज हो गया है। पुलिस 18 बिंदुओं पर सत्यापन कर रही है। बाहरी लोगों के राज्य की सरकारी सुविधायें लेने के मामले सामने आ रहे हैं। भविष्य में इस पर सख्त कार्रवाई सामने आ सकती है। पुलिस मकान मालिकों की चालानी कार्रवाई व पुलिस एक्ट में भी कार्रवाई कर रही है। पहलगाम हमले के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर सितारगंज नगर व ग्रामीण अंचलों में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया है। बाहरी राज्यों के लोगों से उनके गृह जनपद का पुलिस वेरीफिकेशन भी लिया जा रहा है। कई बाहरी लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर क्षेत्र में कई प्रमाणपत्र, राशन कार्ड आदि भी बना लिए हैं। इसके आधार पर सरकारी सुविधाएं ले रहे हैं। पुलिस इन बिंदुओं पर सत्यापन अभियान में पूछताछ कर रही है। सत्यापन कराने के लिए कोतवाली म...