रुद्रपुर, मई 2 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज के चौराहों व नगर को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए संबंधित विभागों की बैठक हुई थी। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर के चौराहों पर अतिक्रमण चिह्नित किया गया। अब अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने की तैयारी है। हाईकोर्ट में दाखिल पीआईएल के क्रम में एसडीएम रवीन्द्र जुवांठा ने एनएचएआई रुद्रपुर, एनएचएआई बरेली, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, नगर पालिका के अफसरों के साथ बैठक की थी। इसमें यातायात अवरुद्ध कर रहे तिरंगा चौक, बिजटी चौक व महाराणा प्रताप चौक को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए संयुक्त निरीक्षण कर अतिक्रमण चिह्नित करने पर सहमति हुई थी। शुक्रवार को सभी विभागों के अफसरों व उनके प्रतिनिधियों ने तिरंगा चौक, महाराणा प्रताप चौक व बिजटी चौक पर अतिक्रमण चिह्नित किया। तिरंगा चौक पर तीन पक्के व तीन कच्चे अतिक्रमण च...