रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज निवासी ललित मोहन जोशी पुत्र एनबी जोशी को देहरादून में टीचर ऑफ द ईयर 2025 का अवार्ड मिला है। इस वर्ष ललित मोहन जोशी का ये दूसरा अवार्ड है। इससे पूर्व ललित जोशी को सात अवार्ड मिल चुके हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। विज्ञान धाम युकोस्ट देहरादून में आयोजित अवार्ड समारोह में उत्तराखंड वन विभाग के पूर्व मुखिया आईएफएस जयराज एवं उत्तराखंड उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने टीचर ऑफ़ द ईयर 2025 के अवार्ड से सम्मानित किया। समारोह का आयोजन अंतरराष्ट्रीय देहरादून विज्ञान एंड तकनीकी फेस्टिवल 2025 के अंतर्गत दिव्या हिमगिरि संस्था ओएनजीसी, युकोस्ट जैसी शैक्ष्णिक एवं वैज्ञानिक स्तर की संस्थाओं ने किया। समारोह के स्क्रीनिंग कमेटी में...