रुद्रपुर, जून 22 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज के जीआईसी के पास बने पुस्तकालय के संचालन के लिए कार्मिकों के पद सृजन की मांग को लेकर मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को ज्ञापन सौंपा। रविवार को मंत्री बहुगुणा के आवास पर पहुंचकर नगर में पुस्तकालय निर्माण कराने के लिए आभार जताया। मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना के बाद संचालन व रखरखाव के लिए कार्मिकों की जरूरत है। नियुक्तियां नहीं होने से पुस्तकालय संचालन, भवन रखरखाव और संसाधनों की प्रभावी उपयोगिता बांधित हो रही है। उन्होंने एक प्रशासनिक अधिकारी, एक वरिष्ठ सहायक एवं एक कनिष्ठ सहायक के पद शिक्षा विभाग से शीघ्र सृजित करने की मांग की। मंत्री बहुगुणा ने आश्वस्त किया कि शिक्षा मंत्री से वार्ता कर पुस्तकालय मे...