रुद्रपुर, अगस्त 6 -- सितारगंज। सितारगंज में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश से नगर व ग्रामीण अंचल की सड़कें जलमग्न हो गईं। किच्छा रोड, खटीमा रोड, जेल कैम्प रोड, महाराणा प्रताप चौक पर पानी नालों से ओवरफ्लो होकर सड़कों में बह रहा था। सितारगंज में इस बरसात में पहली बार 130 मिमीं बारिश दर्ज की गई। सितारगंज में दशकों पहले बने मकान और प्रतिष्ठानों में पानी भर गया। यहां नाले कम चौड़े होने से पानी सड़कों पर बहने लगता है। ढलान के कारण पानी घरों व प्रतिष्ठानों में घुस जाता है। बुधवार तड़के खटीमा रोड स्थित एमबी राइस मिल में पानी भर गया। यहां काफी नुकसान हुआ है। आसपास के क्षेत्रों में भी प्रतिष्ठानों में पानी भरा हुआ है। बैगुल व कैलाश नदी का जलस्तर भी बढ़ गया। हालांकि खतरे के निशान से काफी कम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...