रुद्रपुर, अगस्त 12 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज के उप जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक को मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के सीएमओ को लिखे पत्र के बाद विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई है। ब्लड बैंक की स्थापना के बाद जरूरतमंद मरीजों को रक्त की निरंतर उपलब्धता रहेगी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सितारगंज उप जिला चिकित्सालय के उच्चीकरण के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जा रही है, लेकिन अस्पताल में ब्लड बैंक नहीं होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने सीएमओ केके अग्रवाल को पत्र लिखकर अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद रक्त कोष के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश आर्या ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया था। अनापत्ति जारी होने के बाद वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने प्रस्ताव तैयार कर...