रुद्रपुर, जून 29 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज उप जिला चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ चिकत्साधिकारी ने किच्छा सीएचसी में तैनात लिपिक पर डंडे से उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। वहीं लिपिक ने चिकित्साधिकारी पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सितारगंज उप जिला चिकित्सालय में शनिवार शाम विवाद हुआ था। रविवार सुबह चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह बृजवाल ने किच्छा में तैनात लिपिक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। उनके अनुसार, रविवार सुबह करीब सात बजे सितारगंज अस्पताल परिसर में रह रहे लिपिक ने उन्हें फोन कर अपने कमरे में बुलाया। जैसे ही वह कमरे में पहुंचे तो लिपिक ने गाली-गलौज करते हुए उन पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए। बाद में डॉ.बृजवाल ने अस्पताल में मेडिकल कराकर पुलिस को सू...