रुद्रपुर, अगस्त 7 -- सितारगंज, संवाददाता। सीडीओ देवेश शाशनी ने बुधवार को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई के साथ ओटी, लेबर वार्ड, डेंगू वार्ड आदि की जांच की। सीडीओ ने ओटी में मरीजों के ऑपरेशन करने के निर्देश दिए। सीडीओ शाशनी ने बताया कि डिलीवरी के बाद 48 घंटे तक अस्पताल में रुकने वाली महिलाओं को ईजाबोई योजना के तहत दो हजार की धनराशि दी जाती है। साथ ही जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के खाने-पीने की भी व्यवस्था है। उन्होंने सीएमएस डॉ. कुलदीप यादव को ओटी चलाने के निर्देश दिए। कहा कि ओटी में छोटे-मोटे ऑपरेशन कराए जाएं। बड़े ऑपरेशन के लिए आवश्यक चीजों का प्रस्ताव बनाकर चिकित्सा प्रबंध समिति के समक्ष रखें। उन्होंने सीएमएस को डेंगू वार्ड भी तैयार रखने के निर्देश दिए। सीडीओ ने बालाजी ए...