रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- सितारगंज। मंगलवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से नगर के प्रमुख मार्ग व गलियां, मोहल्ले जलमग्न हो गए। अक्तूबर में हुई बारिश जुलाई-अगस्त से भी कहीं अधिक मूसलाधार थी। खटीमा रोड, किच्छा रोड में नालों का पानी दो-तीन फीट तक सड़कों पर बहने लगा। इससे छोटे वाहनों का आवागमन भी बाधित रहा। दोपहर बाद बारिश बंद होने से लोगों ने राहत की सांस ली। मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बाजार बंद था। मीना बाजार, खटीमा रोड समेत वार्डों व मोहल्लों में दुकानों में पानी भरने से दुकानदार अपने प्रतिष्ठान पहुंचे। घरों में भी पानी भर गया। कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रही। सोमवार शाम मूसलाधार बारिश और आंधी से भी कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। आजकल किसानों ने हरि सब्जियां, आलू बोये हैं। अत्यधिक बारिश से सब्जियों को नुकसान की आंशका है।

हिंदी हिन्दुस्...