रुद्रपुर, फरवरी 4 -- एक फरवरी की सुबह एसएच अस्पताल के पास दुकानदार राकेश को घायल कर लूटने हुई थी। सोमवार देर रात लूट के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस, लूट का मोबाइल और नगदी बरामद की है। जबकि लूट में शामिल उसके दो साथी फरार हैं। पुलिस के अनुसार सोमवार रात में सिडकुल रोड नैनीताल ऑर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया। हल्द्वानी से आ रहा बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जबाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बदमाश को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी ने अपना नाम विकास पाल उर्फ विक्की उर्फ मुर्गा निवासी बिहारी कालोनी ओपन यूनिवर्सिटी के पीछे हल्द्वानी बताया। उसने अपने दो साथियों के नाम रोहित पाल ...