रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज में बुधवार को छात्रसंघ के 11 पदों के लिए 16 दावेदारों ने नामांकन कराया है। निर्वाचन अधिकारी डॉ. विमला सिंह ने बताया कि बुधवार को 16 दावेदारों ने नामांकन कराया है। इसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए राजविंदर कौर और गौरव फर्त्याल ने नामांकन कराया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर ऋषि गुप्ता और कुसुम आर्य, छात्रा उपाध्यक्ष पर सुमन मंडल और मनीषा कुमारी, कोषाध्यक्ष पर कबीर साना, अजीत कुमार यादव और इंद्रजीत मिस्त्री, सचिव पर नंदिनी और मनोज, संयुक्त सचिव पर चरणजीत, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर रमेश चंद्र और मुकेश कुमार, संकाय प्रतिनिधि विज्ञान पर नेहा साना और सांस्कृतिक सचिव पद पर प्रेरणा धामी ने नामांकन कराया है। वहीं, कला संकाय पद पर किसी ने नामांकन पत्र नहीं भरा। उन्होंने बताया कि 25 स...